आज से शुरू होगी ASIA CUP के लिए जंग, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहली भिड़ंत

आज से शुरू होगी ASIA CUP के लिए जंग, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहली भिड़ंत

एशिया कप (Asia Cup) 2022 का आगाज़ आज से होने जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की एशिया कप टूर्नामेंट (Tournament) में 15 दिन के अंदर 13 मैच (Match) खेले जाएंगे. पहले दोनों ग्रुप (Group) में टीमें दो-दो मैच खेलेंगी और सबसे नीचे रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी. इसके बाद सुपर चार (Super four) के मुकाबले शुरू होंगे, और यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल (Final) में जाएँगी. 

आज एशिया कप का आगाज़ श्रीलंका (Srilanka) और अफगानिस्तान (Afganistan) के मैच से किया जायेगा. वहीं अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच टी-20 (T-20) अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों (International Matches) में से तीन में जीत दर्ज की है. तो दूसरी ओर श्रीलंका को अपने पिछले पांच में से चार में हार मिली है.

इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे:-

https://youtu.be/KNwnfQyVRhw

अगर क्वालिफायर हांगकांग (Hong Kong) को छोड़ दें तो बाकी पांच टीमें सात बार की चैंपियन भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), अफगानिस्तान (Afghanistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने में सक्षम हैं. छह साल के बाद यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में हो रहा है. पहले इसका आयोजन श्रीलंका (Srilanka) में होना था.

लेकिन आर्थिक संकट के चलते उसने मेजबानी से हाथ पीछे खींच लिए थे. इसलिए अब इसकी मेज़बानी यूएई (UAE) करेगा.

मोहम्मद अनवार खान